मनोरंजन
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से सदमे में है स्टार्स
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :फिल्म इंडस्ट्री से बहुत की बुरी खबर सामने आ रही है। बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत ने सबको हिला कर रख दिया है। सिद्धार्थ का निधन 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से हुई। एक्टर की मौत ने टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों को हिलाकर रख दिया है।

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत के उन स्टार्स में शामिल थे जो अपनी एक्टिंग के साथ टफ पर्सनालिटी के लिए जाने जाते थे। वह हर बात को बेबाकी से कहने में यकीन रखते थे। सिद्धार्थ हाल ही में डासिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नज़र आए थे जहां उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की थी।