ATM से निकले 500 रुपये के नकली नोट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बेफिक्र होकर एटीएम से नोट निकालते हों तो जरा सतर्क हो जाएं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि एटीएम ने नकली नोट निकले, जिन पर मनोरंजन बैंक लिखा हुआ था। नकली नोट देख वह सन्न रह गया और भागकर शाखा प्रबंधक के पास पहुंचा। शिकायत पर बैंक मैनेजर ने जांच की बात कही है। फिलहाल एटीएम को बंद करा दिया है।
बदायूं जिले के सैदपुर के मुहल्ला रजा नगर निवासी सचिन कुमार नगर पंचायत में ठेके पर सफाई कर्मचारी हैं। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उनका खाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बैंक परिसर में लगे एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। इनमें पांच सौ के दो नोट नकली थे। उन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा था। शाखा प्रबंधक विनय कुमार से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां से नोट चेक करके दिए जाते हैं। नकली नोट कहां से आ गए, इसकी जांच कराएंगे।