उत्तर प्रदेशराज्य

LDA बनाने जा रहा पीएम आवास

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बसंत कुंज में साढ़े हजार प्रधानमंत्री आवास बनने की तैयारी तेज हो गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण छह सितंबर को प्री बिड करने जा रहा है। उद्देश्य है कि आगामी दो साल में यहां फ्लैट बनकर खड़े हो सके और सारी औपचारिकताओं के बाद वर्ष 2024 के शुरुआती माह में कब्जा दिया जा सके। वर्तमान में यहां बनाए गए पीएम आवास पर काम तेजी से चल रहा है। उसके कब्जे दीपावली में देने की तैयारी है। लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि दिसंबर 2021 तक काम जमीन पर शुरू करने की योजना है। दो साल में अधिकांश काम पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

                          बसंत कुंज में साढ़े हजार प्रधानमंत्री आवास बनने की तैयारी तेज हो गई है।

पीएम आवास बसंत कुंज और शारदा नगर में बनाए गए थे। लविप्रा इन पर अभी कब्जा नहीं दे पाया है। फरवरी 2021 में इन पीएम आवास की लॉटरी हुई थी। अब फाइनल सूची बन पायी है और कंप्यूटर पर इनका ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के मुताबिक आगामी दो माह में अधिकांश पीएम आवास योजना के आवंटियों को कब्जा दे दिया जाएगा। जो बचेंगे उन्हें दिसंबर 2021 तक यह प्रकिया पूरी कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button