उत्तर प्रदेशलखनऊ
पहले सप्ताह में मुश्किल होगा रेल का सफर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:जुलाई के पहले सप्ताह में रेल का सफर मुश्किल होगा। 30 जून से चार जुलाई के बीच उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में कई मेगा ब्लॉक के कारण नौ जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस दौरान सात ट्रेनों को 2:30 घंटे तक देरी से चलाया जाएगा।

मुरादाबाद मंडल ने निरस्त और रिशेड्यूल की गई ट्रेनों की सूची बृहस्पतिवार को जारी कर दी है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें शाहजहांपुर-लखनऊ और बालामऊ-लखनऊ स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें भी शामिल हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त किए जाने के कारण जुलाई के पहले सप्ताह में शेष ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ जाएगा। ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना भी मुश्किल होगा।