डेंगू की लखनऊ से मानीटरिंग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद और उसके आसपास कि जिलों में में डेंगू और बुखार के प्रकोप से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जहां एक ओर विशेष टीम भेजी है, वहीं लखनऊ में मुख्यालय स्तर पर मानीटरिंग सेल बनाकर चौबीस घंटे निगरानी की व्यवस्था भी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान करें। डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने की संभावना है। कई जिलों में लोग वायरल बुखार से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में सर्विलांस को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। आगामी सात से 16 सितंबर तक प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम आयोजित हो। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की पहचान करें। जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज न ली हो, उनकी सूची बनाई जाए। उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए।