सभी योजनाओं में UP अव्वल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश में फिर प्रचंड बहुमत से कमल की सरकार आएगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस भरोसे के साथ लखनऊ में रविवार को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया। विपक्ष पर तगड़ा हमला बोलते हुए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विपक्ष को आइना दिखाया। कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सक्रिय होने वाले नेता सबसे ज्यादा नेता यूपी में ही नजर आते हैं। सपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति को खत्म किया है। जो सरकार बनाने का स्वप्न देख रहे हैं, वे आगामी विधानसभा चुनाव में करारी हार का मन बना लें।
अमित शाह ने कहा कि जब कोरोना महामारी थी, किसान परेशान थे, लोग बिना घर के झोपडिय़ों में रह रहे थे, महिलाएं परेशान थीं, तब वे नेता क्या कर रहे थे, जो चुनाव नजदीक आते ही नए कपड़े पहनकर आ जाते हैं। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में हुए बदलाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम की खूब सराहना की। कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में जो परिवर्तन आया है, उससे मुझे पूरा यकीन है कि उत्तर प्रदेश में फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। योगी सरकार ने चार सालों में प्रदेश से माफियाराज को उखाड़ फेंका है।