उत्तर प्रदेशराज्य
डेंगू और कोराना की तीसरी लहर का डर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: कोरोना संक्रमण भले ही थमा हो, लेकिन तीसरी लहर की आशंका को लेकर लोग खान-पान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के संसाधन भी तलाशे जा रहे हैं। इसके लिए विटामिन सी के अच्छे स्रोतों को प्राथमिकता दी जा रही है।
वहीं डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे प्लेटलेट्स घट जाती हैं। किवी प्लेटलेट्स बढ़ाने में सहयोगी होती है, तो इसमें विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है। गुणों की खान होने के कारण किवी की मांग बढ़ी है। इसके फुटकर दामों में भी इजाफा हुआ है।