उत्तर प्रदेशराज्य

शहर में कम होगा ट्रैफि‍क का बोझ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी के भीतर यातायात का दबाव कम करनेके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आगरा एक्सप्रेस वे को आउटर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। जिससे इन दोनों एक्सप्रेस वे आसानी से एक दूसरे से जोड़ा जा सकेगा और रोज लाखों वाहनों का राजधानी में दबाव कम होगा। सुल्तानपुर रोड के पास आउटर रिंग रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए क्लोवर लीव फ्लाइओवर बनेगा जिससे एक्सप्रेस वे का लिंक होगा। ऐसे ही काकोरी के पास आउटर रिंग रोड को सीधे आगरा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। जिससे दोनों ही एक्सप्रेस वे आउटर रिंग रोड लिंक हो जाएगा।

बनेंगे फ्लाइओवर और लिंक रोडलाखों वाहन राजधानी के भीतर नहीं आएंगे। राज्य सरकार के दोनों एक्सप्रेस वे हैं और एनएचएआई का आउटर रिंग रोड है। ये 104 किमी लंबा रिंग रोड है जो कि कुर्सी रोड से शुरू होकर वापस कुर्सी रोड पर ही समाप्त होगा।

राज्य सरकार के दोनों एक्सप्रेस वे हैं और एनएचएआई का आउटर रिंग रोड है। ये 104 किमी लंबा रिंग रोड है जो कि कुर्सी रोड से शुरू होकर वापस कुर्सी रोड पर ही समाप्त होगा। जिस पर लगभग पांच हजार करोड़ की लागत आ रही है और साल 2021 दिसंबर तक ये तैयार हो जाएगा। मगर इसका पूरा अर्थ तभी निकलेगा जबकि ये आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस से सीधे जुड़ जाए। वरना इन एक्सप्रेस तक पहुंचने के लिए वाहन चालकों को शहर के भीतर आना होगा। इससे शहर में भीड़ बढ़ जाएगी। जिससे निजात पाने के लिए ये तैयारी चल रही है। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि दोनों एक्सप्रेस वे आउटर रिंग रोड से कनेक्ट होंगे। जिससे कि कम से कम दो से तीन लाख शहर के भीतर नहीं आएंगे। जैसे ही एक्सप्रेस वे का काम पूरा होगा तो दूसरी ओर लिंक रोड भी बन जाएंगे।

Related Articles

Back to top button