उत्तर प्रदेशराज्य
4 IPS के ट्रांसफर, अजय पाल शर्मा को मिली कमान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस के ट्रांसफर किए हैं। उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अजय पाल शर्मा 2011 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर फिर मथुरा में हुई थी। मार्च 2020 में उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने खुद को अजय पाल की पत्नी होने का दावा करते हुए उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
वहीं, पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह को आगरा भेजा गया है। वे यहां पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना बनाए गए हैं।