उत्तर प्रदेशराज्य

नहीं मिल रहे बिजली के खरीदार, दो यूनिटों में उत्पादन बंद

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बिजली उत्पादन में देश की अग्रणी कंपनी एनटीपीसी की यहां सभी इकाइयों को उनकी उत्पादन क्षमता से कम भार पर चलाया जा रहा है। बिजली की मांग कम होने की वजह से प्रबंधन ने दो इकाइयों से बिजली उत्पादन बंद कर दिया है। मांग बढ़ने पर इन्हें चलाया जाएगा। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में बिजली की मांग कम होने के कारण उत्तरी ग्रिड द्वारा परियोजना को बिजली का उत्पादन घटाने को कहा गया है। इसके चलते एनटीपीसी को अपनी उत्पादन क्षमता में गिरावट लाना पड़ा। साथ ही दो यूनिटों को बंद कर उनके कल पुर्जों के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

बिजली उत्पादन में देश की अग्रणी कंपनी एनटीपीसी की यहां सभी इकाइयों को उनकी उत्पादन क्षमता से कम भार पर चलाया जा रहा है।

इससे एनटीपीसी परियोजना को खासा वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। यहां की पांच इकाई 210 तथा छठवीं इकाई 500 मेगा वाट बिजली उत्पादन क्षमता की है। कुल मिलाकर यह परियोजना 1550 मेगा मेगा वाट उत्पादन क्षमता की है। ऐसे में उत्तरी पावर ग्रिड द्वारा बिजली की मांग कम करने के कारण यूनिट नंबर एक और चार को बंद करना पड़ा। साथ ही अन्य यूनिटों को भी आधे से कम बिजली उत्पादन क्षमता पर चलाया जा रहा है। इस तरह से ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना द्वारा 764 मेगावाट बिजली का ही उत्पादन ही किया जा रहा है। रात में खपत और कम हो जाने के कारण एक तिहाई भार पर ही यूनिटों को चलाया जाता है। जबकि सुबह से पूरे दिन आधे भार पर इकाइयां चलाई जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button