उत्तर प्रदेशराज्य

बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी दौरे का आज तीसरा दिन है। आज वे गोरखपुर जाएंगे, उसके बाद फिर लखनऊ आएंगे। इसलिए आज यानी शनिवार को भी लखनऊ शहर में राजभवन की तरफ आने वाले रास्तों पर डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से प्रभावी रहेगा। इस दौरान छोटे और बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा।

                  सुबह सात बजे से राजभवन की तरफ जाने वाले रास्तों पर रहेगी रोक

ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए फेरबदल की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।

इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन

  • बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर
  • डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर

इधर से जा सकेंगे

  • राजभवन की तरफ जाने वाले गोल्फ चौराहा, लालबत्ती होते हुए लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
  • पार्क रोड या सिसेंडी से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा होकर

बड़े वाहनों इधर से नहीं जा सकेंगे

  • कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा होते हुए अमौसी एयरपोर्ट
  • शहीदपथ मोड़ कानपुर रोड से अहियामामऊ से अमौसी
  • बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहे के रास्ते अमौसी की ओर
  • रायबरेली रोड से मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआइ की ओर
  • सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ पुल
  • कमता शहीपथ तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ
  • बंदरिया बाग चौराहे से रोडवेज सिटी बस राजभवन
  • हजरतगंज चौराहे से रोडवेज व सिटी बसें डीएसओ चौराहा होते हुए राजभवन
  • 1090 चौराहे से रोडवेज बसें गोल्फ क्लब चौराहा
  • पालीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर, समतामूलक चौराहा होते हुए बंदरिया बाग की ओर

Related Articles

Back to top button