उत्तर प्रदेशराज्य

हास्टल की छत के निर्माण में गड़बड़ी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने राजकीय ऊसर फार्म कासिमाबाद में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के निर्माणाधीन माडल फार्म के हास्टल का निरीक्षण किया। गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी जाहिर की तथा छत की ढाल दोबारा बनवाए जाने के निर्देश दिए।

                    आइआइटी से थर्ड पार्टी जांच के बाद ही भवन हस्तांतरित किया जाए

सीडीओ को निरीक्षण में सीएंडडीएस की ओर से कृषि फार्म पर कराए गए कार्य में कमियां मिलीं। कार्यदायी संस्था को वर्ष 2019 में 5.97 करोड़ स्वीकृत हुए थे। फार्म पर 100 मीट्रिक टन क्षमता के चार बीज गोदाम, 10 कक्ष का फार्मर गेस्ट हाउस, तीन कवर्ड थ्रेसिग प्लेटफार्म, अधिकारी आफिस, मीटिग हाल, ट्रेनिक कक्ष, प्रवेश द्वार, गार्ड रूम सहित चार नलकूपों का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि 30 नवंबर तक कार्य पूरा करा लिया जाए। डीआरडीए के सहायक अभियंता राजेश कुमार सिंह ने गुणवत्ता की जांच की। प्लास्टर की तराई की आवश्यकता बताई गई।

Related Articles

Back to top button