उत्तर प्रदेशराज्य
पहली बार भिड़ेंगे इंग्लैंड और बांग्लादेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आज यानी 27 अक्टूबर को दो मैच खेले जाने हैं। पहले मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टक्कर देखने को मिलेगी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास में पहली बार इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों टीमें सुपर 12 के अपने एक-एक मैच में उतर चुकी हैं, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी और बांग्लादेश को हार मिली थी। ऐसे में बांग्लादेश के पास जीत की लय पकड़ने का मौका है, जबकि इंग्लैंड की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले का टास दोपहर 3 बजे होगा।