24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन लेट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:कोहरे की वजह से रद्द चल रही अकाल तख्त एक्सप्रेस को रेलवे ने बहाल कर दिया है। कोहरे में रद हुई 2317/12318 अकालतख्त एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके अलसवा 12317 कोलकाता-अमृतसर 25, 28 दिसम्बर, एक, चार व आठ जनवरी को चलेगी। यही ट्रेन बदले हुए ट्रेन नंबर के साथ वापसी में 12318 अमृतसर-कोलकाता 27, 30 दिसम्बर, तीन, छह और दस जनवरी को चलेगी।
एक तरफ कुछ ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया तो दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में कई ट्रेन काफी लेट रही है। कोहरा कम होने के बाद भी रेलवे समय से संचालन नहीं कर पाया है। पिछले दिन 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस लखनऊ करीब साढ़े ग्यारह घंटे की देरी से पहुंची थी इके अलावा 14512 नौचंदी एक्सप्रेस करीब पौने दस घंटे देर से पहुंची।
दूसरी तरफ मुंबई और बैंगलोर के लिए 25 दिसंबर से आकाश एयरलाइन्स को दो नई उड़ानें शुरू होने जा रहीं हैं। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यह दोनों उड़ानें प्रतिदिन रहेंगी। हालांकि उड़ानों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन दोनों ही उड़ान सुबह के समय चलेगी।