उत्तर प्रदेशराज्य
प्रदूषण जांच 1 जनवरी से हो जाएगी महंगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर आपने अपने गाड़ियों की प्रदूषण जाँच नहीं कराई है तोह जल्दी ही करा लीजिये , 1 जनवरी से प्रदूषण जाँच महगी हो जाएगी ।जनवरी से जाँच करने लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा ।
प्रदूषण जांच के लिए अभी से ली जा रही धनराशि
- दोपहिया वाहन- 30 रुपया
- चौपहिया गाड़ी पेट्रोल व अन्य – 40 रुपया
- चौपहिया डीजल- 50 रुपया
- पहली से प्रभावी होने वाली प्रदूषण जांच की नई दरें
- दोपहिया वाहन – 50 रुपया
- तीन व चार पहिया पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी गाड़ी – 70 रुपये
- चार पहिया सभी प्रकार के डीजल वाहन – 100 रुपये
- पहली से नई दरें लागू हो जाएंगी। एनआईसी पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर चुकी है। प्रदूषण जांच की मैनुअल व्यवस्था अब पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। इसके अलावा जल्द ही उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण जांच केंद्र योजना 2020 के अंतर्गत मार्च 2021 तक थानावार प्रदूषण केंद्र भी खोलें जाएंगे। इससे गांव-गिरांव के लोग आसानी से अपने वाहनों की जांच करा सकेंगे।