खुद ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे CM योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बाढ़ की आपदा झेल रहे उत्तर प्रदेश के जिलों के हाल का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब खुद ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे। सोमवार को वह इटावा और औरैया का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी करेंगे। उन्होंने सभी प्रभावित जिलों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की रिपोर्ट लेने के साथ अधिकारियों को पूरी सतर्कता से जुटे रहने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगरा से लौटने के बाद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की। इटावा और औरैया के दौरे का कार्यक्रम तय करने के साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए उनकी हरसंभव मदद की जाए। प्रभावित जिलों में बाढ़ कंट्रोल रूम चलते रहें, संवेदनशील स्थलों की निगरानी के साथ नियमित पेट्रोलिंग होनी चाहिए।