उत्तर प्रदेशराज्य
साइबर क्राइम का नया तरीका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ऑनलाइन अंतरंग बातें करने वाली वर्चुअल दुनिया की बाबू, जानू, सोना आपको पल भर में कंगाल कर सकती हैं। इसलिए फेसबुक पर किसी भी अनजान महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से बचें। साइबर क्राइम की दुनिया का यह नया ट्रेंड है जिसे रोकने के लिए यूपी साइबर सेल आपको सावधान कर रही है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसे ही साइबर क्राइम का एक मामला अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरबी सिंह को कुछ दिनों पहले फेसबुक पर ऐसी ही एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी। म्युचुअल फ्रेंड लिस्ट में कई परिचितों को देख उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद सोना बाबू वाले झांसे में आकर ऑनलाइन लड़की के सामने न्यूड हो गए। अब उनकी यह अश्लील वीडियो खूब वायरल हो रही है।