जल जीवन मिशन का बजट 4 गुना बढ़ा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हर ग्रामीण परिवार के घर में नल से पेयजल पहुंचाने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन और जल शक्ति मंत्रालय ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए आवंटित 10,870 करोड़ रुपए की राशि में से 2,400 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। राज्य के 60 हजार से ज्यादा गावों में पेय जल आपूर्ति परियोजनाओं पर इसी साल दिसंबर तक काम शुरू कर दिया जाएगा।
यूपी विधानसभा चुनाव 2020-21 में राज्य को दी गई 2,571 करोड़ रुपए की राशि को इस साल 2021-22 में उसे चार गुना कर 10,870 करोड़ रुपए कर दी गई है। 2019-20 में यूपी को ‘जल जीवन मिशन’ के तहत केंद्रीय अनुदान की यह राशि सिर्फ 1,206 करोड़ रुपए थी। राज्य में पिछले 23 महीनों में 26.86 लाख घरों को नल जल के नए कनेक्शन दिए गए हैं। राज्य ने इस फाइनेंशियल ईयर में 5 जिलों को ‘हर घर जल’ बनाने की योजना बनाई है। वर्तमान में प्रदेश में 3,600 से ज्यादा गांव ‘हर घर जल’ बन चुके हैं।