उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ समेत इन जिलों में झमाझम बारिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है। काली घटनाओं के साथ आसमान में मंडरा रहे मेद्या जिलों को उमस भरी गर्मी से राहत दे रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग के 24 घंटे बाद 19 जिलों में बारिश की संभावना को काले बादलों ने मात दे दी। शुक्रवार को लखनऊ समेत बलिया, देवरिया, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर और मथुरा में झमाझम बारिश हुई। राजधानी लखनऊ में सुबह से काले बादल डेरा जमाए दिखे। रुक-रुक कर हो रही बारिश दोपहर 2 बजे तेज हुई। ऐसे में अगस्त की चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत मिली।
हालांकि, बंगाल की खाड़ी में हवाओं के बढ़ते दबाव में कमी आने के बाद बीते 3 दिनों से प्रदेश में कुछ खास बारिश नहीं हो सकी है। कई जिलों में हल्की बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।