उत्तर प्रदेशराज्य
18 हजार पटरी वालों को 20 हजार रुपए का लोन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत 10 हजार रुपए का लोन जमा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 18 हजार पटरी वालों को बिना किसी ब्याज के 20 हजार रुपए का लोन मिलेगा। इसमें उनको किसी तरह का कोई कागज नहीं लगाना होगा। बस बैंक और नगर निगम से अप्लाई करना होगा। अप्लाई की प्रक्रियां पहले की तरह जोन कार्यालय से होगी।

दरअसल, सरकार ने पटरी और फेरी नीति को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपए का लोन देने का फैसला किया था। इसमें 7 फीसदी राशि सरकार खुद भर रही थी। ऐसे में 10 हजार रुपए लोन लेने वाले वेंडर को महज 9300 रुपए ही जमा करने पड़ते थे। लखनऊ में अब तक 53 हजार लोगों ने यह लोन लिया है।