साइकिल रैली में टैफिक मैनेजमेंट फेल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) की गुरुवार को निकली साइकिल रैली आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बन गई। पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग से शुरू हुई साइकिल रैली के तहत करीब 10 किलोमीटर तक मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया।
पार्टी कार्यालय से सुबह 11 बजे भारी भीड़ के साथ के साथ रैली निकली। इसकी वजह से पूरा विक्रमादित्य मार्ग सपाइयों के कब्जे में रहा। सड़क पर पैदल चलने वालों को भी जगह नहीं मिली। रैली यहां से आगे बढ़ी पॉलिटेक्निक चौराहे से 1090 होकर कैंट के बीच पूरे लोहिया पथ पर ट्रैफिक ठप हो गया। सड़क की दोनों लेन पर केवल सपा का झंडा लिए सपाइयों की साइकिल नजर आ रही थी।
1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक सबसे बुरे हालात
रैली 1090 चौराहे पर पहुंची तो हालात और बदतर हो गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे चौराहे पर कब्जा जमा लिया। चारों तरह उनकी गाड़ियां खड़ी हो गई और कार्यकर्ता बीच चौराहे करीब आधे घंटे तक नारेबाजी करते रहे। पुलिस दूर खड़ी उनके हटने का इंतजार करती रही और बालू अड्डा, अंबेडकर पार्क रोड और गोमतीनगर के ज्यादातर इलाके की सड़कों पर ट्रैफिक रुक गया। करीब 1 बजे रैली जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंची तो गोमतीनगर विस्तार का इलाका भी जाम की चपेट में आ गया।
इन रूट से होकर गुजरी साइकिल यात्रा
पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग से शुरू होकर लारेटो चौराहा, कालीदास चौराहा, जियामऊ, 1090 चौराहा, जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र, सिरोज कैफे, सीएमएस चौराहा, दयाल चौराहा होते साइकिल यात्रा निकली।