उत्तर प्रदेशराज्य

अखिलेश जी का योगी जी पर पलटवार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा बिहार में लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगवाने का वादा कर रही है। ऐसी अवसरवादी राजनीति को देश और यूपी की जनता आने वाले समय में जवाब जरूर देगी।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वर्तमान सरकार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि यूपी तो सम्भल नहीं रहा लेकिन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में नसीहत दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में क्यों नहीं की गई है। उन्होंने सीएम योगी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कोरोना की मार झेलने वाला अपना उत्तर प्रदेश तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गई। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश और देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी।

Related Articles

Back to top button