उत्तर प्रदेशराज्य

टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन रफ्तार सुस्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान में सारे रिकार्ड ध्वस्त करने बाद बुधवार को दूसरे दिन रफ्तार सुस्त पड़ गई है। मंगलवार को एक दिन में 27.34 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर यूपी ने मध्य प्रदेश के 16 लाख वैक्सीन लगाने का रिकार्ड तोड़ दिया था, लेकिन टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन दोपहर बाद तक 2.76 लाख टीके ही लगाए जा सके हैं। बुधवार को 2597 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

                   अभियान के दूसरे दिन दोपहर बाद तक 2.76 लाख टीके ही लगाए जा सके हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 5.18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। टीकाकरण का क्लस्टर माडल हिट साबित हो रहा है। देश में अब तक सबसे ज्यादा वैक्सीन यूपी में ही लगाई गई हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा.अजय घई ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 12,347 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। टीकाकरण केंद्रों की संख्या में दोगुनी की गई थी। जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें इस अभियान के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया। 18 से 44 वर्ष की आयु के नौजवानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Back to top button