अयोध्या हाईवे पर लगी भीषण आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवा लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक में लदी दवाएं धूं धूंकर जल उठी। घटना मंगलवार देर रात की है। अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक सारी दवाएं जल चुकी थी।
सोहावल में लखौरी व धन्नीपुर के बीच ओवर ब्रिज के पास बुधवार की देर रात यह हादसा हुआ। ट्रक से धुंआ निकलता देख चालक रज्जन मिश्रा ने सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर अग्निशन दस्ते को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने ट्रक में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक ट्रक में लदी दवाएं जलकर राख हो चुकी थीं। चालक ने बताया कि ट्रक में दवाइयां लादकर वह लखनऊ से गोरखपुर जा रहा था। रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया। गुरुवार को पहुंचे ट्रक स्वामी ने पुलिस को लिखित सूचना दी। रौनाही थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।