उत्तर प्रदेशराज्य

कब होगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मेंं इंडिया-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला कब खेला जाएगा। इसकी जानकारी सामने आ गई है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मेंं इंडिया-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला कब खेला जाएगा।

पिछले महीने, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में बीसीसीआइ की मेजबानी में होने वाले मेंस टी-20 विश्व कप 2021 के लिए ग्रुप्स की घोषणा की थी। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप 2 में रखा गया है। 20 मार्च, 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर ग्रुप्स तय किए गए हैं।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबलों का आयोजन दो दौर में होगा। इसे राउंड-1 और सुपर-12 नाम दिए गए हैं। राउंड-1 में आठ टीमें होंगी। इनमें श्रीलंका और बांग्लादेश ने स्वत: क्वालीफाई किया है। इसके अलावाआइसीसी मेंस टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के जरिये छह अन्य टीमों ने अपने स्थान पक्के किए हैं। इन आठ टीमों को दो ग्रुप ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया है।

Related Articles

Back to top button