उत्तर प्रदेशराज्य
वैक्सीनेशन की समीक्षा कर रहे सीएम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में हो रहे कोविड वैक्सीनेशन का हाल जाना। इसके अलावा अस्पताल की व्यवस्ताएं देखीं। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स से साफतौर पर कहा कि किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

पुलिस लाइन में बने हेलीपेड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरा। यहां वह जिला अस्पताल निकले। हालांकि मीडिया को अस्पताल में जाने की अनुमति नहीं दी गई।
तय कार्यक्रम के अनुसार, वह पहुंचे हैं। जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। देर रात से ही सड़कों की सफाई कराई जा रही थी। रातों-रात रंग रोगन और गड्ढों को भी भरने का काम करा लिया गया। लगभग साल भर बाद सीएम योगी श्रावस्ती पहुंचे हैं।