लखनऊ में नहीं उतर पाया सीएम योगी आदित्यनाथ का विमान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के अति व्यस्त कार्यक्रम के बाद गुरुवार की रात में लखनऊ के लिए रवाना हो गए। लेकिन विजिबिलिटी कम होने की वजह से लखनऊ में उनका विमान नहीं उतर पाया। जिसकी वजह से रात में ही उन्हें गोरखपुर लौटना पड़ा। जानकारी होते ही डीएम, एसएसपी फोर्स व सीएम की फ्लीट के साथ भागते हुए एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें रिसीव कर गोरखनाथ मंदिर ले आए। हालांकि उनका अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

बुधवार को मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए सुबह मंदिर से निकले तो फिर सीधे शाम को लौटे। मंदिर में उन्होंने करीब 20 मिनट अधिकारियों की बैठक ली और भोजन के बाद रात में नौ बजे स्टेट प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। लेकिन विजिबिलिटी कम होने की वजह से एटीसी ने विमान को लखनऊ में उतरने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद विमान वहां से वापस गोरखपुर लौट आया।
गोरखपुर में दिनभर व्यस्त रहे सीएम
इसके पूर्व बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की दिनचर्या की शुरुआत बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी के साथ हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने बाबा की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान वह गोशाला गए और करीब आधा घंटा गायों के बीच गुजारा। इस दौरान उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़-चना खिलाया और दुलराया भी। उसके बाद वह मंदिर कार्यालय के लालकक्ष में पहुंचे, जहां तड़के से करीब 100 की संख्या में फरियादी और भक्त उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने भी उनका मान रखा और सभी से बारी-बारी से मुलाकात की।
फरियादियों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
फरियादों को समस्या समाधान के आश्वस्त किया तो भक्तों को आशीर्वाद दिया। उसके बाद मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए गोरखनाथ मंदिर से जो निकले तो फिर सीधे शाम को लौटे। शाम को मंदिर में उन्होंने करीब 20 मिनट अधिकारियों की बैठक ली और भोजन के बाद रात में नौ बजे स्टेट प्लेन से लखनऊ रवाना हुए। लेकिन विजिबिलिटी कम होने की वजह से एटीसी ने विमान को लखनऊ में उतरने की अनुमति नहीं दी।