उत्तर प्रदेशराज्य

नंबरों ने बिगाड़ा ITI में प्रवेश का गणित

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बिना परीक्षा के हाईस्कूल में अंकों की बारिश ने आइटीआइ प्रवेश का गणित बिगाड़ दिया है। मेरिट पर अगले सप्ताह से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की मेरिट बनाने और प्रवेश को लेकर मंथन शुरू हो गया है। मेरिट अधिक होने से प्रवेश को लेकर मारामारी मचेगी। इसी के साथ ही ग्रामीण इलाकों के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने की कवायद भी शुरू हो गई है।

     बिना परीक्षा के हाईस्कूल में अंकों की बारिश ने आइटीआइ प्रवेश का गणित बिगाड़ दिया है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (जीआइटीआइ) में होने वाले प्रवेश में उन्हें ब्लाक स्तर पर 25 फीसद आरक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर सूबे की 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में और तीन हजार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश होता है। हर वर्ष करीब पांच लाख से अधिक छात्र प्रवेश प्रक्रिया में बैठते हैं और करीब एक लाख सीटों पर प्रवेश होता है। इस बार जिले में रहने वाले छात्रों और ब्लॉक स्तर पर 25 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इन सीटों पर उन्हीं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button