उत्तर प्रदेशराज्य

हाई अलर्ट जारी-कोरोना के 664 सक्रिय केस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ; यूपी में सोमवार सुबह 15 नए कोविड केस रिपोर्ट हुए है।इससे पहले प्रदेश में रविवार को 36 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।इस दौरान राज्य में 2 लाख 48 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए।राहत की बात यह रही कि रविवार को प्रदेश में किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नही हुई।एक दिन पहले यानी शनिवार को भी यह आकंड़ा शून्य पर था पर शुक्रवार को यूपी में चार संक्रमितों की मौत हुई थी।फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 664 सक्रिय केस है जिनमें से 450 के करीब होम आइसोलेशन में है।

             यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36 नए मामले सामने आएं।

वही सूबे का चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर रहकर ही काम करने का दावा कर रहा है।यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 55 लाख 02 हजार 631 टेस्ट किए गए।वही जुलाई में हुए 65 हजार फोकस सैंपलिंग में महज 7 पॉजिटिव केस मिले है।इनमें से 5 केस महाराष्ट्र से शूटिंग के लिए आई टीम के सदस्यों में थे,वही 2 अन्य बाकी सभी केस नेगेटिव रहे।

Related Articles

Back to top button