पंचायत भवनों और सामुदायिक शौचालयों का शिलान्यास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उत्तर प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 56,472 पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। प्रदेश में पहली बार 21,414 पंचायत भवन और 35,058 सामुदायिक शौचालयों का एक साथ शिलान्यास किया जाएगा। इस सीएम योगी प्रमुख पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे।
उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि राज्य में पंचायतें तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान व मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों के बारे में बताया। उनका कहना था कि सोमवार को होने वाला आयोजन ऐतिहासिक होगा। प्रदेश में पहली बार 21,414 पंचायत भवन और 35,058 सामुदायिक शौचालयों का एक साथ शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास के अलावा मुख्यमंत्री 18,847 सामुदायिक शौचालयों व 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संकट को अवसर में बदलने का प्रयास किया गया है। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के साथ स्वच्छता का भी भरपूर ध्यान रखा गया। इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी का प्रकोप न्यूनतम रहा।
ब्लाकों में बड़ी स्क्रीन पर वेबकास्ट के जरिए प्रसारण : अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री इस मौके पर प्रमुख पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे। कार्यक्रम में सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। ब्लॉकों में बड़ी स्क्रीन लगाकर बेवकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाते हुए सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इस बारे में मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भी व्यवस्था कराने के निर्देश जारी किए गए है।