बहराइच की बेटी बढ़ाया मान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बहराइच में रहने वाली बेटी ने शहर का मान बढ़ाया। शुक्रवार को दिव्यांशी गुप्ता ने कोलकाता में आयोजित बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2021 प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने दिव्यांशी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड देकर सम्मान किया। शहर की बेटी को अवार्ड मिलने के बाद मोहल्ला बड़ीहाट में उसके घर पर पहुंच लोगों ने परिजनों को बधाई दी।
बड़ीहाट निवासी शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि, बेटी दिव्यांशी गुप्ता ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2021 प्रतियोगिता जीत परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बेटी ने शहर का ही नहीं, बल्कि यूपी का मान बढ़ाया है। कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में कई शहरों से लोग हिस्सा लेने आए थे। बेटी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर प्रतिगिता जीत मेकअप आर्टिस्ट ऑफ यूपी का खिताब अपने नाम किया।