उत्तर प्रदेशराज्य
कांवड़ यात्रा के चलते इस जिले में बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल
स्वतंत्रदेश ., लखनऊ:भगवान शिव की आराधना के पवित्र माह सावन में गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। बदायूं के उझानी में कछला गंगाघाट पर भी कांवड़ियों का रेला है। शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वहीं कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम मनोज कुमार के आदेश पर 15 से 17 जुलाई तक माध्यमिक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ सीबीएसई, सीआईएससीई के कक्षा छह से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। जबकि 18 जुलाई से सभी स्कूल यथावत समय पर संचालित होंगे। बता दें कि 15 जुलाई यानि शनिवार को सावन की शिवरात्रि है। इस अवसर पर भी हजारों कांवड़िये भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करते हैं।