उत्तर प्रदेशराज्य
सड़क सुरक्षा शुरू, हादसों में कमी लानेका लक्ष्य
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित यूपी में होने वाले सड़क हादसों में दस फीसदी कमी लाए जाने के लक्ष्य के साथ गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए ट्रांसपोर्टनगर स्थित आईएनसी सेन्टर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया।

इसके तहत यह वाहन जगह-जगह रुककर गाड़ी चलाने वालों को ट्रैफिक नियमों को जानकारी देंगे। हफ्तेभर चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा, कोविड-19 के बचाव, सावधानियां विषय पर लोगों को जानकारी दी जाएंगी। जन जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों, मार्गो, चौराहों पर प्रचार रथ भ्रमण कर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।