उत्तर प्रदेशराज्य

ऑनलाइन होगी विद्युत विभाग की सभी सेवाएं

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सभी सेवाएं ऑनलाइन मिलनी जा रही है।यही कारण है कि अब विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।ऐसा दावा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री कर रहे है।इसके लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को अफसरों को निर्देश दिए।विभाग की सभी सेवाएं ऑन लाइन करने पर जोर देते हुए विभागीय ऐप और पोर्टल पर अगले महीने से मीटर बदलने, बिल सही कराने, लोड परिवर्तन, नाम और पते में सुधार, नामांतरण,और श्रेणी परिवर्तन के आवेदन भी स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही और दावा किया कि उपभोक्ताओं को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।

          यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सेवा मुहैया करानेके निर्देश

 जेनेरेट हो गलत बिल –

पॉवर कॉरपोरेशन में गुरुवार को समीक्षा बैठक में उन्होंने गलत बिल मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नए कनेक्शनों में भी गलत बिल आने की शिकायतें किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं।उन्होंने अध्यक्ष यूपीपीसीएल को निर्देशित किया है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि सौैभाग्य और अन्य योजनाओं में जारी किए गए कनेक्शन के सही बिल सही समय पर उपभोक्ता को मिले।बिलिंग में गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय करें।शिकायतों पर एमडी. डॉयरेक्टर और अन्य अधिकारी उपभोक्ताओं का भी फीडबैक लें।उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग की बहुत सी शिकायतें एक ही स्थान पर आ रही हैं।उनका सही और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

मजबूत रहे ट्रांसमिशन नेटवर्क –

उन्होंने कहा कि इस बार गर्मियों में 25 हजार मेगावाट से ज्यादा की मांग की आपूर्ति की जा रही है।अगले साल ये मांग बढ़कर 28 हजार मेगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है।ऐसे में ये आवश्यक है कि ट्रांसमिशन नेटवर्क के साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी उसी अनुरूप उच्चीकृत हो

 

Related Articles

Back to top button