अगले 3 दिन तक बरसेंगे बादल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जुलाई की उमस भरी गर्मी झेल रहे उत्तर प्रदेश वासियों पर आखिरकार बादल मेहरबान हुए हैं। मानसून के दोबारा कदम रखते ही राजधानी लखनऊ में सोमवार से शुरू हुई धीमी-धीमी बरसात मंगलवार को तेज हो गई। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता की माने तो अगले 3 दिनों तक बरसात की संभावनाएं हैं। 50 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
बिजली की चमक के साथ लखनऊ समेत 25 जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, बदायूं, मैनपुरी, बरेली, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ , उन्नाव , बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या जिले शामिल हैं।
बिजनौर जिला सबसे ठंडा
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बिजनौर जिला का नजीबाबाद बीती रात सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 22.2 दर्ज किया गया। इसके अलावा सबसे ज्यादा गर्म जिला वाराणसी रहा, यहां पर 36.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।