इस नेता की मूर्ति का अखिलेश करेंगे अनावरण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में सभी राजनीतिक दल जातियों को अपनी तरफ खींचने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज उन्नाव में निषाद समाज के नेता की मूर्ति का अनावरण करेंगे। जिले के निषाद समुदाय के बड़े नेता रहे मनोहर लाल की 85वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 11:00 बजे उन्नाव पहुंचने के बाद अखिलेश यादव का जिले में कई जगह स्वागत होगा। इसको लेकर सपा के प्रवक्ता व एमएलसी सुनील साजन समेत कई नेता जुट गए हैं। 120 छोटे-छोटे रथ के साथ अखिलेश यादव का उन्नाव जिले में स्वागत किया जाएगा।
निषाद वोट बैंक पर नजर
सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने बातचीत में कहा कि ‘अखिलेश यादव उन्नाव में समाज के बड़े नेता मनोहर लाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सपा ने हमेशा से निषाद समाज का सम्मान किया है और इस समुदाय के नेताओं को राजनीतिक स्थान भी दिया है। जबकि बीजेपी सिर्फ निषाद समुदाय के साथ होने का दिखावा करती है’ उन्नाव में अखिलेश यादव निषाद समुदाय के बड़े नेता रहे मनोहर लाल की 85वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान अखिलेश यादव मनोहर लाल की एक मूर्ति का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।