उत्तर प्रदेशराज्य
गाय के पेट से निकला पॉलीथिन का गोला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जूठन को पॉलीथिन में भरकर फेंकने पर जानवर पॉलीथिन सहित उसे खा लेते हैं। इसके बाद उसका हाल क्या होता है यह सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देखा। नादरगंज में नगर निगम के कान्हा उपवन गईं राज्यपाल को वह गोला दिखाया गया, जो पॉलीथिन खाने से गाय के पेट में बन गया था और उसे असहनीय दर्द हो रहा था। कल रात पेट का आपरेशन कर गोला निकाला गया था।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने राज्यपाल को कान्हा उपवन से जुड़ी जानकारी दी और पॉलीथिन से हो रहे नुकसान के बारे में बताया। राज्यपाल ने कहा कि लोगों से अपील की जाए कि वह बचा भोजन व खाद्य सामग्री को पॉलीथिन में भरकर न फेंके और इसके प्रयोग से बचें। उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि गाय सेवा प्रभु सेवा जैसी है।