उत्तर प्रदेश

मरीन ड्राइव पर सजाई ‘महफ‍िल’ हंगामे के बाद पुल‍िस ने क‍िया चालान

मरीन ड्राइव के पास बुधवार शाम कार में बियर पी रही महिला और पुरूषों ने वीडियो बनाने पर जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का चालान किया और महिलाओं के मास्क न लगाए होने पर उनसे जुर्माना वसूला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिवर फ्रंट पर बुधवार शाम एक कार से आईं दो महिलाएं और दो पुरुष मरीन ड्राइव पर बियर पी रहीं थीं। उनके साथ एक बच्चा भी था। इस बीच कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे

मह‍िला अपनी सहेली और पुरुष म‍ित्र के साथ बर्थ डे सेल‍िब्रेट करने आई थी। बताया जा रहा है क‍ि उनके साथ एक बच्‍ची भी थी। यहां इन लोगों ने खुलेआम न स‍िर्फ शराब पी बल्‍क‍ि जमकर हंगामा भी क‍िया।

इन्‍हें खुलेआम शराब पीता देख जब फोटो जर्नल‍िस्‍ट उनकी तस्‍वीरें खींचने लगे तो मह‍िलाएं उनसे भ‍िड़ गईं। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुल‍िस से भी ये बहस करने से नहीं चूकीं। इस पर पुल‍िस ने इनकी डेढ़ हाजर रुपये का गाड़ी का चालान कर द‍िया। इसके साथ ही मास्‍क नहीं पहनने पर मह‍िला का पांच सौ रुपये का चालान क‍िया।  

Related Articles

Back to top button