उत्तर प्रदेशराज्य

यहाँ दिखा तेंदुए का जोड़ा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोठी के मचपुरा गांव में तेंदुआ का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। गीली मिट्टी पर मिले पग चिन्ह से वन विभाग ने तेंदुआ होने की पुष्टि भी की है।वनकर्मी पुलिस व ग्रामीण के साथ कांबिंग कर रही है। 

कोठी थाना के ग्राम मचपुरा में सोमवार सुबह गांव के बाहर तेंदुआ का जोड़ा देखा गया। 

कोठी थाना के ग्राम मचपुरा में सोमवार सुबह गांव के बाहर तेंदुआ का जोड़ा देखा गया। धान के पुआल पर दो तेंदुआ देखे तो उनके होश उड़ गए। घबराकर गांव पहुंचे और लोगों को बताया। इस पर कई ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे तो तेंदुआ वहां से जा चुके थे। सूचना के घंटों बाद पहुंचे वनकर्मियों ने खेत की गीली मिट्टी में मिले पगचिन्ह लिए। मामले की जानकारी उच्चाधिकारी और पुलिस को दी गई।दोपहर तक टीमें व ग्रामीण कंबिंग करते रहे। डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया कि पगचिन्ह तेंदुआ के ही हैं, लेकिन एक है अथवा अधिक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। टीम को मुस्तैद कर दिया गया है और ग्रामीणों को सर्तक व जागरूक किया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button