अग्निवीर बनने के लिए युवाओं की भीड़
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सेना की अग्निवीर योजना तमाम विरोध के बावजूद युवाओं को भा रही है। इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए यूपी के 4 लाख से ज्यादा युवा अबतक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। मध्य कमान के प्रवक्ता के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया का 75वा दिन चल रहा है। अभी 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए बरेली आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस पर भर्तियों की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फतेहगढ़ में राजपूत रेजीमेंट सेंटर पर बुधवार तक हरदोई जिले की 2 तहसील से 6125 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इनमे से 3786 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हो चुके हैं।
एआरओ बरेली के अंतर्गत 12 जिलों में 1,13,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, एसकेटी, ट्रेड्समैन की अलग, अलग श्रेणियों के तहत भर्ती के लिए पंजीकरण कराया है। पुलिस और जिला प्रशासन ने रैली के आयोजन में सहायता की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं। उत्तर प्रदेश में भर्ती के लिए 4.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश की यह पहली भर्ती रैली राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ में 19 अगस्त को शुरू हुई और 8 सितम्बर तक चलेगी।