उत्तर प्रदेशराज्य

विपक्ष के हंगामे से हुई शुरुआत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी विपक्षी दलों केे हंगामे के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई और लोकसभा को दोपहर दो बजे तक और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। बता दें कि ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ के साथ कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दों पर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। कई विपक्षी सांसदों ने पहले ही संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

               पेगासस जासूसी प्रकरण के अलावा कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है।

सोमवार को संंसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। पेगासस फोन हैकिंग मामले को लेकर विपक्ष सत्र के पहले दिन से हमलावर हैं। कांग्रेस ने इसे मामले में संयुक्‍त संसदीय समिति की मांग की है। इस पर सरकार ने रिपोर्ट को साजिश करार दिया है।

Related Articles

Back to top button