उत्तर प्रदेशराज्य

लोहिया संस्‍थान के एसी प्‍लांट में लगी आग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोमती नगर स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान के एसी प्‍लांट में रविवार शाम आग लगने से सनसनी फैल गई। एसी प्‍लांट में शार्ट सर्किट से धुंआ निकलने लगा। फायर अलार्म बजते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझा ली। जिससे कोई भी बड़ा हादसा होने से बच गया।

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान के एसी प्‍लांट में रविवार शाम आग लगने से सनसनी फैल गई।

लोहिया संस्‍थान के मैन एसी प्‍लांट से ओपीडी, वार्ड, एडमिनिस्‍ट्रेटिव ब्‍लॉक समेत लगभग सभी जगह सप्‍लाई होती है। शाम चार बजे करीब एसी प्‍लांट से धुंआ उठने लगा। धुंए के फैलते ही संस्‍थान के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि इससे पहले की कोई बड़ा हादसा होता। एसी प्‍लांट में मौजूद कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर और वाटर हाइड्रेंट के जरिये आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड को फोन करने की जरूरत नहीं पड़ी इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

लोहिया संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक एसी प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इस प्लांट से मेन ब्लॉक को सप्लाई जाती है। आग लगने से ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ है।आग पर काबू पा लिया गया था। फायर एक्‍सटिग्‍यूशर से आग बुझा ली गई थी दमकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है। संस्थान के प्रवक्ता डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से कंट्रोल पैनल में आग लगी थी। मगर कर्मियों ने दमकल आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। लाइट भी काट दी गई थी। ताकि किसी तरह का हादसा नहीं होने पाए। बाद में सवा पांच बजे के करीब लाइट को फिर से रि-स्टोर कर लिया गया। आग करीब साढ़े तीन-चार के बीच में लगी। सेंट्रली एअर कंडीशन्ड के कंट्रोल पैनल में आग लगी थी। वहां से ही सभी फ्लोर को एसी सप्लाई की जाती है, जिसे बंद कर ठीक कर लिया गया। किसी तरह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं है। सिर्फ कुछ बोर्ड, स्विच इत्यादि जले हैं, जिसे बदल लिया गया है। वहां धुआं उठा था। मगर उसके आसपास मरीज नहीं रहते। इससे भी दिक्कत नहीं होने पाई।

Related Articles

Back to top button