Redmi 9i स्मार्टफोन में मिल सकता है वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 15 सितंबर को भारत में होगा
Redmi 9i स्मार्टफोन को 15 सितंबर के दिन भारत में पेश किया जाएगा। Xiaomi ने Redmi 9 सीरीज के एक और शानदार हैंडसेट Redmi 9i की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 4GB रैम और मिड रेंज का प्रोसेसर मिल सकता है।
Redmi 9i का लॉन्चिंग इवेंट
Redmi 9i स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi 9i के संभावित फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Redmi 9i स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारतीय बाजार उतारा जाएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन को Nature ग्रीन, सी-ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और मिड रेंज की चिपसेट दी जा सकती है। फिलहाल, इस फोन की बैटरी और कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।
Redmi 9a स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,799 रुपए है। Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Redmi 9A की बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने Redmi 9A स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम है।