सिरफिरे युवक ने मैनेजर के सिर पर मारी कुल्हाड़ी
स्वतंत्रदेश,,लखनऊ : सरोजनीनगर क्षेत्र में एक महिला बैंक मैनेजर के सिर पर युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से महिला बुरी तरह से घायल हो गई। राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव कर उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घायल बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलडीए की रहने वाली राधा सिंह बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बुधवार को उनके घर के पास ही रहने वाले संतोष शर्मा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे नाराज संतोष ने कुल्हाड़ी लाकर राधा के सिर पर हमला कर दिया। विवाद होता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद राधा सिंह को सरोजनीनगर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं संतोष की पत्नी नीतू शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके पति की दिमागी हालत काफी दिनों से खराब चल रही जिसका इलाज भी चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने राधा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया जहां डॉक्टर ने बताया कि राधा की हालत स्थिर है। फिलहाल दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपी संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।