उत्तर प्रदेशराज्य
70 हजार घन फीट शिलाएं तैयार
रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में 12 लाख घन फीट शिलाएं प्रयुक्त होनी हैं। चार लाख घन फीट शिलाएं नींव में और इतनी ही शिलाएं परकोटा तथा मंदिर के मुख्य भवन में लगेंगी। रामघाट स्थित रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में 70 हजार घन फीट शिलाएं तराशी जा चुकी हैं। बाकी शिलाओं की तराशी के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को युद्धस्तर पर प्रयत्न करना है। प्रस्तावित मंदिर 360 फीट लंबा एवं 235 फीट चौड़ा है। इस परिधि में नींव खनन का कार्य गत 15 जनवरी से ही चल रहा है।