उत्तर प्रदेशराज्य
सावधान नहीं तो नहीं थमेगी तीसरी लहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है। एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने कहा, हिल स्टेशन, मार्केट में बिना मास्क और प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। उत्तर प्रदेश में खुद उनकी पार्टी के नेता-मंत्री उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं।
हर दिन किसी न किसी कार्यक्रम के नाम पर हजारों की संख्या में भीड़ जुटा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव और जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में तो मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायकों की मौजूदगी में भारी भीड़ जुटाई गई। ये सभी प्रधानमंत्री की चिंता से बेफिक्र दिखे। इन राजनेताओं को पब्लिक और कोरोना को रोकने से कितना मतलब है, इन कार्यक्रमों से साफ जाहिर हो रहा है।