उत्तर प्रदेशराज्य

6 जगहों पर ED की छापेमारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:धर्मांतरण के लिए विदेशों से भेजे जा रहे फंड के बारे में साक्ष्य जुटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय  ने शनिवार को दिल्ली में 3 और यूपी के 3 स्थानों पर छापेमारी की। जमिया नगर दिल्ली में इस्लामिक दावा सेंटर के कार्यालय से ED को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इनके आधार पर ED अब उन देशों की एजेंसियों से संपर्क करेगी जहां से यह फंड भेजे जा रहे थे। इसके अलावा उमर गौतम के पैतृक निवास फतेहपुर और कानपुर में भी कई जगह छापे मारे गए हैं।

         आरोपी उमर और जहांगीर के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।

दिल्ली में 3 और यूपी के 3 स्थानों पर ED की छापेमारी
ED की ATS शाखा की ज्वाइंट डायरेक्टर सोनिया नारंग ने बताया कि यूपी के जबरन धर्म परिवर्तन मामले में दिल्ली में 3 और यूपी के 3 स्थानों पर तलाशी ली गई। यूपी में लखनऊ के महिलाबाद में स्थित अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन और गाइडेंस एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के दफ्तरों पर छापेमारी की है। इसके अलावा आजमगढ़ के एक मदरसे में भी छानबीन की जा रही है। ये संगठन उमर गौतम द्वारा चलाए जा रहे हैं और अवैध धर्मांतरण में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जो पूरे भारत में आरोपी उमर गौतम और उनके संगठनों द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का खुलासा कर रहे हैं। दस्तावेजों से यह भी पता चल रहा कि धर्मांतरण के लिए विदेशी संगठनों ने करोड़ों की फंडिंग की है।

Related Articles

Back to top button