उत्तर प्रदेशराज्य

जुलाई के पहले दिन इतने लाख लगे टीके

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में जुलाई के पहले दिन 3.38 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। हालांकि अभी जुलाई में प्रतिदिन 10 लाख टीके लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया था। टीके की कमी के कारण सिर्फ 33.8 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी। वहीं आगे टीके की किल्लत जल्द खत्म होने की उम्मीद है। 15 जुलाई से पहले 55 लाख टीके केंद्र की से और मिलने की उम्‍मीद है। इसके बाद 31 जुलाई तक 90 लाख और वैक्सीन और मिलने की उम्मीद है।

उत्‍तर प्रदेश में जुलाई माह में 10 लाख प्रतिदिन वैक्सीन लगाए जाने का था लक्ष्य रखा गया था

केंद्र की ओर से यूपी को इससे ज्यादा वैक्सीन न मिली तो जुलाई में तय लक्ष्य से केवल 50 प्रतिशत तक ही वैक्सीन लगाई जा सकेगी। टीके की कमी के कारण गुरुवार को 4,850 टीकाकरण केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई गई। अभी तक करीब आठ हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे थे। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 3.16 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। 2.70 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 45.83 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अभी तक 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 1.19 करोड़, 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र के 1.14 करोड़ और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 82.21 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। मालुम हो कि यूपी में जून में एक करोड़ टीके लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन इससे कहीं अधिक 1.33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लक्ष्य से करीब 33 लाख ज्यादा टीके लगाए जाने के कारण ही अचानक वैक्सीन की कमी हो गई।

Related Articles

Back to top button