डूबने से युवक की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले में एक युवक नदी की थाह लेने के लिए नदी में पुल से छलांग लगा दिया। नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। फ्लड कंपनी पीएससी ने 15 घंटे बाद उसके शव को तलाश कर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नदी की थाह लेने के लिए नदी में कूदा था युवक
श्यामू (40)राम गांव थाना क्षेत्र के राजापुर माफी गांव का रहने वाला था। गुरुवार की शाम को लगभग 7:30 बजे वह गांव के राजापुरघाट नदी पर गया था। उसके बाद पुल पर अपने कपड़े उतारे। फिर नदी की थाह लेने के लिए पुल से नदी में छलांग लगा दी। नदी की गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गए। बाद में उसकी मौत हो गई।
पास में खेल रहे बच्चों ने घटना को देखा और गांव में इसकी सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण नदी के पास पहुंचे, लेकिन कोई शव नहीं दिखाई दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना राम गांव थानाध्यक्ष अभय सिंह को दी। थानाध्यक्ष पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लापता युवक को खोजने का प्रयास किया।