उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी का होगा कायाकल्प

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कोरोना महामारी से प्रभावित उत्तर प्रदेश को उबारने के लिए बैंकों ने कमर कस ली है। ऋण वितरण को लेकर तैयार किए गए मास्टर प्लान में सभी बैंकों को लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत सभी बैंको को चालू वित्तीय वर्ष (2021-22) में पौने तीन लाख करोड़ ऋण के रूप में देने होंगे। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने इस पर मोहर लगा दी है।

               उत्तर प्रदेश को कोरोना महामारी से उबारने के लिए बैंकों ने कमर कस ली है।

बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी बैंकों के सामने ऋण वितरण के लिए अलग अलग क्षेत्रों की प्राथमिकता रहेगी। इसके तहत सभी बैंकों को राम (रिटेल, एग्रीकल्चर व एमएसएमई) क्षेत्र पर अधिक फोकस करना होगा। इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों पर भी बैंकों को बराबर ध्यान देना होगा।

 

Related Articles

Back to top button